नई दिल्ली। देश में जनता के विकास के प्रति नेताओं, पार्टियों और सरकार की मानसिकता और नीतियों को बदलने की जरूरत है, लोगों की मासूमियत को वोटों में बदलना और जिद दिखाना नेताओं और पार्टियों की नीति बन गई है। हमें समाधान या गारंटी देने वाले नेताओं और पार्टियों से सवाल करना है और क्या हम उनसे सवाल कर रहे हैं? यह कहना है नवरंग कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख जलील का। मंगलवार को दिल्ली में एक प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि नवरंग कांग्रेस पार्टी बासी शक्ति के बिना जातियों को एकजुट करने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि हम भारत में होने वाले 543वें संसद चुनाव में नवरंग कांग्रेस पार्टी से सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। जलील ने कहा कि नवरंग कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो हम 50 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए 7,500/-, विकलांग और हम विधवाओं को पेंशन, एसटी, एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों विशेषकर मुसलमानों के लिए शिक्षा और रोजगार क्षेत्रों में शेख, पठान, मुगल, सैयद को 12 प्रतिशत आरक्षण, हम मुसलमानों के लिए राजनीतिक क्षेत्र में सभी सरपंच, एमपीटीसी, जेडपीटीसी, एमएलए, एमपी के लिए 12 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करेंगे। साथ ही महिलाओं के लिए बस और रेलवे नि:शुल्क यात्रा, किसानों को ब्याज मुक्त ऋण, उद्योगों की स्थापना के लिए विदेशी निवेश लाएंगे और ब्याज मुक्त ऋण आदि प्रदान करेगी।