दुकानदारों को राहत दिलाने के लिए कांग्रेसी पार्षदों ने की मेयर से मुलाकात

नई दिल्ली। मीट कारोबार से जुड़े व्यापारियों को राहत दिलाने के लिए कांग्रेस के पार्षदों ने मंगलवार को मेयर डॉ शैली ओबरॉय से मुलाकात की।
वार्ड नंबर 227 चौहान बांगर से कांग्रेस की पार्षद
शगुफ्ता चौधरी जुबैर ने बताया कि कुछ समय पहले दिल्ली के विभिन्न इलाकों में दिल्ली नगर निगम द्वारा मीट के कारोबार से संबंधित दुकानों को सील कर दिया गया था। उन दुकानों को डी-सील करवाने के संबंध में आज मेयर डॉ शैली ओबरॉय से मुलाकात की। इस दौरान नेता कांग्रेस दल नाज़िया दानिश सहित कांग्रेस के अन्य पाषर्द भी उपस्थित थे। शगुफ्ता चौधरी ने बताया कि दिल्ली नगर निगम में ऐसा नियम है कि जिनकी दुकान पहली बार सील हुई है वह दुकानदार निगम में माफीनामा और 20 हजार की पैनल्टी देकर अपनी दुकान डी सील करवा सकता है और उसके बाद लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है। लेकिन अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और दुकानों की सील नहीं खोल रहे हैं इसी को लेकर आज महापौर से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए दुकानों को डी-सील सील करने के निर्देश दिए। पूर्व पार्षद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौधरी जुबैर ने बताया कि जो दुकानें सील हुई हैं वो उन लोगों की हैं जो कि गरीब तबके से आते हैं और अपनी रोजी रोटी इन्हीं दुकानों से चलाते हैं। दुकानों के डी-सील होने के बाद इन्हें राहत मिलेगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.