नई दिल्ली । मां-पिता के सामने एक तेज रफ्तार बस ने 12 वर्षीय बच्ची को कुचल दिया। घटना 18 जनवरी की सुबह 8.40 बजे सरिता विहार इलाके में हुई है। मामले की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर बच्ची के पिता के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया और बस को जब्त कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि 45 वर्षीय फरजान अली अपने परिवार के साथ सुंदर पब्लिक स्कूल, मदनपुर खादर इलाके में रहता है। फरजान अग्रवाल स्वीट, जनता फ्लैट के पास फल की दुकान लगाता है। 18 जनवरी की सुबह वह अपनी दुकान पर था, इसी दौरान उसकी बेटी 12 वर्षीय काजल अपनी मां के साथ आग लगाने के लिए लकड़ी लेकर पिता की दुकान पर पहुंची थी। वहां पर सभी अलाव जलाकर हाथ सेंकने वाले थे। लेकिन इसी दौरान वहां से तेज रफ्तार स्कूल बस आई और उसने काजल को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद काजल दूर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद फरजान अली ने बस चालक को पकड़ लिया। परिजनों से उसे अस्पताल पहुंचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। सरिता विहार एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां मौजूद आरोपी राम विनोद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राम विनोद संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि वह एक निजी स्कूल के लिए किराए पर ली गई बस चलाता है।