फरीदाबाद। फरीदाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले सुदर्शन न्यूज़ के पत्रकार सागर कुमार का अकाउंट करवाया सस्पेंड।
सागर द्वारा सोशल मीडिया पर डाले गए तथ्यहीन और भ्रामक मैसेज भी डिलीट कराए गए
पत्रकार सागर भड़काऊ पोस्ट डालकर कम्युनल मुद्दों पर भ्रामक खबरें फैलाने का काम करता है जिससे जनता में रोष पैदा होता है
पत्रकार सागर कुमार का एक्स अकाउंट फरीदाबाद पुलिस के अनुरोध के बाद निलंबित कर दिया गया क्योंकि वह पिछले काफी समय से समाज में अशांति फैलाने, सांप्रदायिक रंग देने के लिए बिना तथ्यों के आधारहीन सूचना सोशल मीडिया पर गलत भाव/अंदाज मे प्रस्तुत कर रहा था।
पत्रकार ने बिट्टू बजरंगी के भाई महेश के प्रकरण में भी अभद्र , गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सांप्रदायिक रंग देने वाली खबरें सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट की थी।
नूंह हिंसा पर भड़काऊ पोस्ट करने के बाद पुलिस की नजर उन पर पड़ी जिसके बाद पुलिस द्वारा इसके अकाउंट को मॉनिटर किया जा रहा था
फरीदाबाद पुलिस द्वारा शहर की शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने तथा आमजन को भ्रमित करने वाले संदेश ना फैले इसलिए पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई
आमजन से अनुरोध है कि वह किसी के बहकावे में आकर कोई भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर ना करें अन्यथा उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी
कुछ अन्य अकाउंट्स की भी पहचान की गई है और पुलिस द्वारा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।