विदेश से आए तोहफे के बहाने ठग रहे जालसाज

नई दिल्ली। कस्टम में तोहफा फंसे होने की कॉल कर लोगों से ठगी के कुछ मामले सामने आए हैं। इस तरह की कई शिकायतें कस्टम विभाग के पास आई हैं। इसे लेकर कस्टम विभाग ने लोगों के बीच जागरुकता अभियान शुरु किया है। लोगों को बताया जा रहा है कि कस्टम विभाग किसी भी प्रकार का शुल्क वसूलने के लिए न तो कॉल करता है और ना ही कोई मैसेज भेजता है। कस्टम विभाग के अनुसार बीते कुछ समय से कस्टम अधिकारी बनकर लोगों से की जा रही ठगी का पता चला है। लोगों को कॉल कर ठग बताते हैं कि उनका तोहफा कस्टम विभाग के पास है। बैंक खाते में शुल्क जमा कराकर वह इस तोहफे को ले सकते हैं। बड़ी संख्या में लोग इनके झांसे में फंसकर बैंक खाते में रुपये डाल रहे हैं। ऐसे लोगों को ठगी से बचाने के लिए कस्टम विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी है। इसके साथ ही पीआईबी ने भी इस तरह की कॉल को फर्जी करार देते हुए जानकारी साझा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.