पुरानी दिल्ली से जामिया के लिए शुरू होगी बस सर्विस

 -डिप्टी मेयर ने की परिवहन मंत्री से मुलाकात

नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली से जामिया के लिए जल्द डीटीसी बस सेवा शुरू की जा सकती है। डिप्टी मेयर ने पुरानी दिल्ली के छात्रों की जरूरत को समझते हुए परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से आज बुधवार को मुलाकात की है।
इस मुलाकात के दौरान बस सर्विस के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा है। डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने कहा कि दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत से शिष्टाचार भेंट कर पुरानी दिल्ली से “ईद गाह, फिल्मिस्तान, तुर्कमान गेट, निजामुद्दीन एवं जामा मस्जिद के लिए बस सेवा शुरू करने के लिए ज्ञापन पत्र दिया। कैलाश गहलोत जी ने जल्द इस मार्ग पर बस सेवा शुरू करवाने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने कहा कि पुरानी दिल्ली से बड़ी संख्या में छात्र जामिया से पढ़ाई करने के लिए आते जाते हैं। इस मार्ग पर सीधी बस सेवा न होने की वजह से बसें बदलनी पड़ती हैं। इसमें उनका समय भी खराब होता है और काफी परेशानी भी होती है। अगर पुरानी दिल्ली से जामिया के लिए बस सेवा शुरू हो जाएगी तो छात्रों के लिए बड़ी राहत की बात होगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.