सरदार प्रकाश सिंह बादल के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

 

नई दिल्ली। पंजाब की राजनीति के पितामह दिवंगत सरदार प्रकाश सिंह बादल के जन्मदिन के मौके पर शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह सरना के नेतृत्व में दिल्ली के तिलक नगर क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं व महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
इस दौरान परमजीत सिंह सरना ने सरदार प्रकाश सिंह बादल के साथ अपनी स्मृतियों को याद किया और कहा कि उनकी कमी को कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने युवाओं की तारीफ करते हुए कहा कि इस शिविर को आयोजित करने के लिए वे बधाई के पात्र हैं। युवाओं का उत्साह दर्शाता है कि वे पंथ की नुमाईंदा जत्थेबंदी शिरोमणि अकाली दल में समर्पण भाव से जुड़ रहे हैं और इन सभी लोगों को पार्टी में उचित सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने सुचारु व्यवस्था के लिए जितिंदर सिंह सोनू और रमनदीप सिंह सोनू को बधाई दी।

इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा स्त्री अकाली दल की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष बीबी रणजीत कौर, स. करतार सिंह चावला, तजिंदर सिंह गोपा, स. कुलतारन सिंह कोचर,  अनुप सिंह घुम्मन, स. जतिंदर सिंह सोनू (सभी दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्य), युवा नेता स. रमनदीप सिंह सोनू, स. गुरप्रीत सिंह रिंटा, स. मनिंदर सिंह सूदन सहित बड़ी संख्या में अकाली कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.