नई दिल्ली।ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस उत्तर प्रदेश द्वारा रविवार 10 दिसंबर को रामपुर में आयोजित होने वाले 44वें नेशनल सेमिनार की तैयारियों की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आज यहां ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के कार्यालय दरियागंज नई दिल्ली में हुई। प्रो. अख्तर हुसैन ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह बहुत ही सराहनीय है कि ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस की तहरीक राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार काम कर रही है। तिब्बी कांग्रेस से जुड़े यूनानी हकीम एवं चिकित्सकों की निस्वार्थ सेवाएँ अविस्मरणीय एवं स्वैच्छिक हैं। उन्होंने आगे कहा कि यूनानी चिकित्सा को बढ़ावा देने और विकास के उद्देश्य से हर वर्ग, विशेषकर कमजोर वर्ग को रोजगार प्रदान करना और लोगों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना तिब्बी कांग्रेस का मकसद है। ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के महासचिव डॉ. सैयद अहमद खान ने बताया कि रामपुर में आयोजित नेशनल सेमिनार का शीर्षक “हकीम आज़म खान रामपुरी का जीवन एवं सेवाएं” है। इस 44वें सेमिनार में हकीम आज़म खान की सेवाओं पर चर्चा की जाएगी। सेमिनार की अध्यक्षता तिब्बी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर मुश्ताक अहमद करेंगे, जबकि पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित हकीम सैयद ज़ुलुर्रहमान मुख्य अतिथि होंगे। अन्य सम्मानित अतिथियों में प्रोफेसर अब्दुल वहीद यूनानी सर्विसिज उत्तर प्रदेश सरकार, डॉ. शारिक आज़म खान डायरेक्टर, नोवा हॉस्पिटल, रामपुर, डॉ. बदरुल दज्जजा, डॉ. मुहम्मद इदरीस, डॉ. मुहम्मद खालिद, डॉ. नफासत अली अंसारी, डॉ सऊद अली खान, डॉ जमाल अख्तर व अन्य शामिल हैं। इस मौके पर डॉ. एसएम अहसान एजाज, डॉ. मुहम्मद अब्दुसलाम खान, डॉ. शकील अहमद, डॉ. मिर्जा आसिफ बेग, डॉ. फहीम मलिक, हकीम आफताब आलम व मुहम्मद इमरान कन्नौजी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।