नई दिल्ली ।दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने शाहीन बाग में 13 लाख रुपये की चोरी को अंजाम देने वाले आरोपी को सरिता विहार से गिरफ्तार किया है। आरोपी मो. सईदुल उर्फ रॉबिन पर चोरी और सेंधमारी के 15 मामले दर्ज है। मो. सईदुल के पास से चोरी का सामान और वारदात में इस्तेमाल बाइक जब्त की है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 16 नवंबर को जामिया नगर थाना पुलिस को शाहीन बाग स्थित एक घर में लाखों रुपये के गहने और कीमती सामान चोरी होने की शिकायत मिली थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। अपराध शाखा की टीम को भी जांच में शामिल किया गया। पुलिस टीम ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। संदिग्धों के बारे में जानकारी निकाली। हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र को सूचना मिली कि वारदात में शामिल आरोपी मदनपुर खादर एक्सटेंशन, सरिता विहार में मौजूद है। इंस्पेक्टर कमल कुमार की टीम ने छापा मार कर आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की ज्वैलरी और अन्य सामान बरामद कर लिया। आरोपी ने बताया कि उनका गिरोह दिन में ऐसे घरों की रैकी करता है, जिसके मालिक बाहर गए होते हैं। रैकी के बाद वह रात को वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।