नई दिल्ली। शाहदरा जिला पुलिस की साइबर सेल ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने के नाम पर ठगने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान आजमगढ़ के गांव ओझौली निवासी सूरज कुमार और आदित्य उर्फ पप्पू के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि कृष्णा नगर निवासी हीरा सिंह बिष्ट के साथ 1.49 लाख रुपये की ठगी हुई थी। उनके पास एक अज्ञात कॉल आई थी। फोनकर्ता ने खुद को बैंक से बताकर उनके खाते की जानकारी ले ली। क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के बहाने एक ऐप डाउनलोड कराई और ऐप से एक रुपये की ट्रांजेक्शन करने को कहा। पीड़ित ने ट्रांजेक्शन की तो उनके खाते से 1.49 लाख रुपये कट गए। ठगी की रकम यूपी के आजमगढ़ में एटीएम से निकाली गई थी। इसके बाद पुलिस आजमगढ़ पहुंची और सूरज को दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर आदित्य को पकड़ा। पुलिस अब सुभाष की तलाश कर रही है। आरोपियों ने खुलासा किया कि ये साइबर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराने के अलावा उन्हें ठगी की रकम निकालकर देते थे। इसके बदले उन्हें 10 फीसदी कमीशन मिलता था।
Perfect Khabar is a Leading Hindi News Paper and web portal,.It's Publish From Delhi