नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस का एसीपी बनकर तीन साल में चार करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी 36 वर्षीय महेन्द्र के पास स्वाइप मशीन, पेन ड्राइव और आईफोन बरामद हुआ। पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि 26 सितंबर को एक शख्स ने शिकायत दी कि उसके पास एक युवती का फोन आया और उसने उसका न्यूड वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने के बाद उसके पास एक पुलिसकर्मी का फोन आया और उसने खुद को दिल्ली पुलिस का एसीपी बताते हुए पैसों की मांग की। पीड़ित ने 8 लाख 82 हजार रुपये बताए गए अकाउंट में डाल दिए। उस शख्स का पैसे देने के बाद दोबारा फोन आया और उसने फिर से पैसे मांगे। पैसे न देने पर वीडियो वायरल करने और पूरे परिवार को जेल भेजने की धमकी दी। पीड़ित ने 15 लाख रुपये फिर आरोपियों के अकाउंट में डाल दिए। पीड़ित ने दोस्त को आपबीती बताई और पुलिस को शिकायत दी। मथुरा के कोसी कलां में आरोपी की लोकेशन का पता लगा। गांव के लोगों ने बताया कि महेन्द्र नाम का युवक बहुत पैसे कमा रहा है और वह खुद को दिल्ली पुलिस में एसीपी बताता है। इसके बाद पुलिस ने उस पर नजर रखी और उसे दबोच लिया। उसके पास से कई वीडियो और ऑडियो बरामद हुई। इन्हीं से आरोपी ठगी करता था।
Perfect Khabar is a Leading Hindi News Paper and web portal,.It's Publish From Delhi