नई दिल्ली। दिल्ली में मौजूद शैक्षणिक सत्र के स्कूल गेम्स शुरू हो गए हैं। बृहस्पतिवार छत्रसाल स्टेडियम में दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने इसकी शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने छात्रों को नसीहत दी कि उनको पढ़ाई के साथ खेलकूद से जुड़ी गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए। इससे स्वस्थ शरीर और मन स्वस्थ रहने से अपने भविष्य का निर्माण संभव हो सकेगा।
दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स 2023-24 में शिक्षा निदेशालय के तहत आने वाले 16 जिलों के 29 जोनों के 3545 सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूल हिस्सा ले रहे हें। अंडर-14 और अंडर-17 के 32 खेल शामिल थे। इस दौरान आतिशी ने कहा कि खिलाड़ी बनना आसान उपलब्धि नहीं है। जब हम नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु और मैरी कॉम जैसे खिलाड़ियों को भारत के लिए पदक जीतते हुए देखते हैं तो गर्व होता है। एक खास दिन पर पूरा देश खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को याद भी करता है। आतिशी ने माना कि भाला फेंकने वाला हो, रिले रेसर हो, मुक्केबाज हो, पहलवान हो, क्रिकेटर हो या तैराक हो, सभी अपने खेल की तैयारी के लिए खूब मेहनत करते हैं। इसके बगैर कामयाबी संभव नहीं हो सकती। खेल मंत्री आतिशी ने छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि खिलाड़ियों के जीवन में सुस्ती की कोई जगह नहीं है। खेल देश के हर बच्चे के लिए महत्वपूर्ण हैं।
पैरा-एथलीट खेलों का आयोजन :
दिल्ली राज्य स्कूल खेलों के दौरान पैरा-एथलीट छात्रों के लिए नौ अलग-अलग खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है। 32 खेलों की सूची के अंतर्गत अधिकांश खेल अंतरराष्ट्रीय खेलों जैसे ओलंपिक, एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेल आदि में भी शामिल हैं। इनमें एथलेटिक्स के फील्ड और ट्रैक खेलों के अलावा स्विमिंग, टेनिस, हॉकी, फुटबॉल, बॉक्सिंग, ताईक्वानडो, कराटे, कुश्ती, सॉफ़्टबॉल, क्रिकेट, जिमनस्टिक, जूडो, बास्केटबॉल आदि शामिल हैं।