बटला हाउस इलाके में जमकर हुई चाकुबाज़ी

नई दिल्ली। साउथ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के जामिया नगर थाना इलाके में शनिवार को दो गुटों में जमकर मारपीट व चाकूबाजी हुई। हमले में एक नाबालिग समेत दो भाई घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया गया। वहीं दूसरे पक्ष ने अपने साथ मारपीट की बात कही। पुलिस ने दोनों की ‌शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, फैजान (23), 20 फुटा रोड बटला हाउस इलाके में परिवार के साथ रहते हैं। उनके भाई की चिकन की दुकान है। वही, दूसरे पक्ष का साहिल भी बटला हाउस में रहता है। दोनों पहले एक साथ कपड़े की दुकान चलाते थे। लेकिन कुछ कारणों की वजह से दोनों अगल हो गए। इसके बाद फैजान ने अपनी अलग कपड़े की दुकान खोल ली। शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे साहिल अपने तीन साथियों के साथ फैजान के भाई रेहान की चिकन की दुकान पर आया। वह फैजान और उसके भाइयों को गाली देने लगा। तब वह भी साहिल और उसके साथियों के साथ भिड़ गए। देखते-देखते बात मारपीट तक पहुंच गई और चाकू चल गए। इसमें फैजान और उनके नाबालिग भाई घायल हो गए। वही साहिल और उसके साथी भी घायल हो गए। दोनों को एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.