कम उम्र की लड़कियां परोस रहीं शराब, दिल्ली पुलिस ने हुक्का बार में मारी रेड

 

नई दिल्ली। दिल्ली के झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में कांच क्लब के नाम से चल रहे अवैध हुक्का बार पर पुलिस ने छापेमारी की है। मौके पर नाबालिग लड़कियां शराब परोसते हुए मिलीं। पुलिस ने क्लब के प्रबंधक और एक मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।

डीसीपी शाहदरा रोहित मीणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहदरा इलाके में कई अवैध हुक्का बार चल रहे हैं। स्पेशल स्टॉफ की टीम को पता चला कि गौरव और प्रमोद झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र में चिंतामणि चौक के पास कांच क्लब में अवैध हुक्का बार चला रहे हैं। छापे के दौरान पाया गया कि क्लब में हुक्के के साथ शराब परोसने के लिए कम उम्र की लड़कियां रखी हुई थीं। पुलिस ने मौके से अवैध शराब, हुक्का, तंबाकू के पैकेट और विभिन्न अवैध सामान बरामद किए हैं।

सीमापुरी थाना पुलिस ने क्लब प्रबंधक गौरव और पार्टनर पंकज को गिरफ्तार कर दिल्ली उत्पाद शुल्क अधिनियम और कोटपा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। हुक्का बार से महंगी शराब की 11 बोतल, 16 हुक्का सेट और आठ हुक्का ड्रम प्लेट और तंबाकू के कई पैकेट बरामद किए हैं।

छापेमारी के दौरान पाया गया कि क्लब तम्बाकू हुक्का परोस रहा था जो सीओटीपीए अधिनियम के तहत दिल्ली में प्रतिबंधित है। जांच के दौरान पता चला कि बार में कम उम्र की लड़कियां शराब परोसने का काम कर रही थीं। साथ ही यह भी पाया गया कि प्रमोद चौधरी जो क्लब के प्रबंधक हैं। उन्ही के नाम पर एक आबकारी लाइसेंस जारी किया गया था।

बता दें कि जब से दिल्ली शराब नीति घोटाला सामने आया है, तब से पुलिस शहर में शराब की अवैध बिक्री और लाइसेंस रखने वाले सभी लोगों के प्रति अधिक सतर्क हो गई है। मई महीने में आबकारी विभाग ने पश्चिमी दिल्ली में छापेमारी की थी, जिसमें तस्करी की गई शराब की 240 बोतलें और 6 किलो गांजा जब्त किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.