साउथ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के जामिया नगर इलाके में बाइक व स्कूटी सवार बदमाशों ने जमकर हुड़दंग मचाया। बदमाशों ने तीन-चार जगहों पर फायरिंग की। पुलिस को कुछ ही देर में तीन पीसीआर कॉल मिली। सूचना मिलते ही जिले में हड़कंप मच गया। मौके पर आला अधिकारी भी पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि फायरिंग में एक युवक के जांघ में गोली लगी है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। घायल की पहचान तारिख इस्लाम (28) के रूप में हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, तारिख इस्लाम, जौहरी फार्म, नूर नगर, जामिया नगर में परिवार के साथ रहता है। परिवार में माता-पिता, तीन भाई और दो बहनें हैं। एक भाई व बहन शादीशुदा हैं। वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। तारिख के दोस्त ने बताया कि तारिख व उसके दोस्त को ड्यूटी से घर लौटे। इसके बाद वह गली के बाहर एक दुकान पर बैठकर चाय पीने लगे। चाय पीने के बाद वे सभी अपनी-अपनी बाइक से घर जाने लगे। इसी दौरान एक स्कूटी पर सवार तीन और बाइक पर सवार दो युवक आए। उन्होंने कुछ फीट की दूरी से फायरिंग कर दी। गोली उसकी जांघ में लगी। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गए। दोस्तों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और तारिख को लेकर अस्पताल गए। जहां उसका उपचार चल जा रहा है।
इलाके में दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग
सूत्रों का कहना है कि इलाके में दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने तीन-चार जगह फायरिंग की है। उनका मकसद किसी को गोली मारना नहीं था। वहीं घायल के दोस्त का कहना है कि उन्होंने 6-7 फुट की दूरी से फायरिंग की है। वह किसी को गोली मारने की इरादे से ही आए थे। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।