दिल्ली पुलिस में तैनात एसीपी ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या
- दक्षिण पश्चिमी जिला पुलिस मुख्यालय में तैनात थे एसीपी
दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली पुलिस में तैनात एसीपी ने बुधवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने आत्महत्या में अपनी सर्विस रिवाल्वर का इस्तेमाल किया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दो दिन पहले उनकी पत्नी की भी मौत हो गई थी। इसके चलते वह काफी परेशान थे। हालांकि आत्महत्या करने का मुख्य कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसीपी अनिल कुमार सिसौदिया (55) दक्षिण पश्चिमी जिला पुलिस मुख्यालय में बतौर एसीपी तैनात थे। वर्तमान में वह दक्षिण पूर्वी जिल के हजरत निजामुद्दीन थाना स्थित जंगपुरा के भोगल में 25 मस्जिद लेन की चौथी मंजिल पर मौजूद एक फ्लैट में रह रहे थे। बुधवार देर शाम उन्होंने अपने आवास पर अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मिलने पर दक्षिण पूर्वी व दक्षिण पश्चिमी जिले के पुलिस उपायुक्त मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी। इस दौरान किसी को भी फ्लैट के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं है। जांच में पता चला है कि करीब दो दिन पहले उनकी पत्नी माया का भी निधन हो गया है।