महिला पुलिस कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

- दो साल से पारिवारिक कलह के चलते अलग रही थी महिला हेड कांस्टेबल

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस में महिला कांस्टेबल ने सोमवार सुबह पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर महरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला दर्ज कर परिजनों व अन्य से पूछताछ कर रही है। पुलिस को मौके पर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि मृतका 26 वर्षीय महरौली के वार्ड नम्बर 2 में गढ़वाल कालोनी में किराए पर रहती थी। जबकि वह मूलरूप से मिजोरम की रहने वाली थी। पुलिस को पड़ोसियों ने महिला द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां महिला हेड कांस्टेबल पंखे से फंदा लगाकर लटकी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उनके परिजन को इसकी जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि महिला हेड कांस्टेबल पिछले दो साल से पारिवारिक कलह के चलते अपने पति से अलग किराये के एक मकान में रह रही थीं। पहले वह किशनगंज थाने में बतौर कांस्टेबल तैनात थी। मगर बीते जुलाई महीने से वह परेड अभ्यास के लिए चौथी बटालियन, डीएपी में लगी हुई थी। शुरूआती जांच में पता चला है कि वह पिछले काफी समय से मानसिक रूप से काफी परेशान थी और अवसाद का शिकार भी थी, जिसका उपचार चल रहा था। बताया जा रहा है कि सुबह जब काफी देर तक उनका दरवाजा नहीं खुला तो शक होने पर महिला के पड़ोसियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी थी और फिर पुलिस मौके पर पहुंची थी।

पहले भी हुई है आत्महत्या
– 04 जनवरी, 2023 : इजरायल एंबेसी में तैनात हेड कांस्टेबल ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या की।
– 08 अप्रैल, 2023 : सिविल लाइंस इलाके में एक हेड कांस्टेबल ने पीसीआर वैन के अंदर खुद को गोली मारकर आत्महत्या की।
– 16 मई, 2023 : द्वारका इलाके में एक संस्पेंडेड हेड कांस्टेबल ने फंदा लगाकर जान दे दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.