दिल्ली के जंतर मंतर पर जुटेंगे हज़ारों किसान

नई दिल्ली। गांवों पर थोपे जा रहे अव्यवहारिक नियमों के खिलाफ एक अक्टूबर को जंतर मंतर पर होने वाली महापंचायत के लिए ग्रामीणों ने कमर कसनी शुरू कर दी है। इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए पालम 360 खाप के प्रधान चौ. सुरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में लगातार दिल्ली के सभी गांवों में पंचायत हो रही है। इस दौरान ग्रामीणों ने एक स्वर में चेतावनी दी कि अब गांवों की उपेक्षा और उनके साथ अन्याय सहन नहीं किया जाएगा। वह अब सभी सरकारों व प्रशासन के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ेंगे।
इस मौके पर पालम 360 खाप के प्रधान चौ. सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि गांवों से हाउस टैक्स लेना, संपत्ति सील करना, भवन उप नियम लागू करना आदि नियम लागू नहीं किए जा सकते, मगर अधिकारी वास्तविक स्थिति का आकलन किए बिना वातानुकूलित कमरों में बैठकर नियम बना देते है, वहीं जनप्रतिनिधि इस दिशा में कोई ध्यान नहीं देते है। इस कारण एक के बाद एक-एक करके गांवों में अव्यवहारिक नियम थोपे जा रहे है। अब ग्रामीण इस तरह के लागू किए नियमों को रद्द कराकर ही चैन लेंगे। इसके अलावा भविष्य में इस तरह के नियम लागू नहीं करने देंगे। वह अपने हितों और अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए आगामी एक अक्टूबर को जंतर मंतर पर होने वाली महापंचायत में अपनी रणनीति तय करने के साथ-साथ उसका ऐलान करेंगे। आपको बतादें चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी लगातार दिन भर में 20पच्चीस गांवों का दौरा कर के लोगों को आह्वान कर रहे हैं और लोगों में काफ़ी जोश दिखाई दे रहा है अब की बार कई वर्षों के बाद एक ऐतिहासिक पंचायत होने जा रही है। ग्रामीणों ने भी गांवों पर थोपे जा रहे नियमों का विरोध किया।

मुद्दे इस प्रकार है :

1 .धारा 81 एवं धारा 33 समाप्त हो धारा 81 के तहत पुराने मुक़दमे वापिस हो
2.गाँवों में हाउस टैक्स माफ़ हो
3.दिल्ली सरकार द्वारा ग्रामसभा कि ज़मीन को डीडीए के सुपुर्द करना दुर्भाग्यपूर्ण है जिसको गाँव वाले डीडीए को नहीं देंगे ग्रामसभा कि जमीनो पर गाँव का हक़ है
4. धारा 74/4 और 20 सूत्री के तहत ग़रीबो को अवंतटित्त भूमि एवं प्लॉटो को मालिकाना है मिलना चाहिए
5.लाल डोरे का विस्तार करना
6.जिन गाँवों कि भूमि अधिकरण कि गई है उनको अल्टरनेटिव प्लॉट जल्द से जल्द दे जोकि सरकार कि स्कीम के तहत है।8.लैंड पूलिंग और जीडीए पालिसी किसानों के हितो को ध्यान7.दाखिल ख़ारिज (माउटेशन )तुरंत खोली जाए। मैं रखते हुए तुरंत लागू कि जाये ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.