नई दिल्ली। आनलाइन धोखाधड़ी करने वाले पुलिसकर्मियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामले में द्वारका जिला में तैनात महिला कांस्टेबल को ठग ने शिकार बनाया और उनके खाते से करीब 60 हजार रुपये धोखाधड़ी करके ठग लिए। पीड़ित महिला कांस्टेबल की शिकायत पर जिले की साइबर थाना पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ठग ने बड़ी चालाकी से महिला को कहा कि उनके पास उनके पति का वेतन है। करीब 25 हजार रुपये आपको गूगल पे करने को उन्होंने कहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपके पति के खाते में रकम ट्रांसफर नहीं हो रहा है। महिला कांस्टेबल जब इसके लिए राजी हो गई तब उनके मोबाइल पर 20 हजार रुपये खाते में डालने का मैसेज आया। इसके बाद ठग ने कहा कि सह शेष बचे पांच हजार रुपये भेज रहा है। उसी समय महिलान के मोबाइल फोन पर 50 हजार रुपये बैंक खाते में डाले जाने का मैसेज आया। फिर आरोपित ने बताया कि वह गलती से पांच हजार की जगह पर 50 हजार रुपये भेज दिए हैं। वह 45 हजार रुपये वापस कर दें। उन्होंने बिना अपने खाता को देखे ही जालसाज को 45 हजार रुपये वापस कर दिए, लेकिन पैसे ट्रांसफर नहीं हुए। उसके बाद ठग ने एक अन्य मोबाइल नंबर पर दस-दस हजार रुपये जमा करने के लिए कहा। उस नंबर पर भी पैसे ट्रांसफर नहीं होने पर आरोपित ने तीसरा नंबर दिया। महिला कांस्टेबल ने पुलिस को कहा कि उनके साथ 60 हजार रुपये की ठगी हुई है।