नई दिल्ली। ओखला के शाहीन बाग़ निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता मुक़ीम अहमद चौधरी जी को समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा का दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की स्वकृति के बाद समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कन्हैया पाल ने अधिवक्ता मुक़ीम अहमद चौधरी को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।
अपनी नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए एडवोकेट मुक़ीम अहमद ने कहा कि में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, अधिवक्त सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण कन्हैया पाल जी का तहे दिल्ली से शुक्रिया अदा करता हूँ। जिन्होंने मुझे इस काबिल समझा। साथ ही उन्होंने कहा कि अब मेरा सबसे पहला कार्य है कि में दिल्ली में सभी अदालतों से अधिवक्ता साथियों को समाजवादी पार्टी से जोड़ कर एक मजबूत टीम बनाने का प्रयास करूंगा।