नई दिल्ली। एप्पल की बहुप्रतीक्षित आईफोन 15 सीरीज शुक्रवार (22 सितंबर) को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया। आईफोन 15 श्रृंखला (आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो, और आईफोन 15 प्रो मैक्स) के साथ-साथ एप्पल वाच सीरीज 9 और वाच अल्ट्रा 2 की घोषणा मंगलवार (12 सितंबर) को की गई थी. आईफोन 15 का बेसब्री से इंतजार कर रहे इसके फैन्स लंबी कतार में खड़े होकर इसे खरीद रहे हैं। साकेत में सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल स्थित एप्पल स्टोर में फोन खरिदने के लिए लंबी लाइन लगी हुई है। कई लोग रात के 12 बजे से ही फोन खरीदने के लिए कतार में लगे हुए हैं।
आईफोन 15 लेने के लिए कतार में खड़े एक व्यक्ति ने बताया कि वह कल यानी गुरुवार रात 12 बजे से आया हुआ है। उसने बताया कि वह 11 घंटे से कतार में लगा हुआ है। आईफोन 15 सीरीज खरीदने के लिए युवा ही नहीं बल्कि बुजुर्ग भी स्टोर के बाहर लाइन में लगे दिखे. आईफोन लेने की इतनी उत्सुकता है कि लोग पहले सेल में ही इस फोन को खरीदना चाहते हैं। कई लोग आईफोन के द्वारा लांच की गई वॉच भी खरीदने पहुंचे हैं।
एप्पल आईफोन 15 सीरीज की कीमत :
एप्पल आईफोन 15 सीरीज की कीमत की बात करें तो भारत में 79,900 रुपये से शुरू होकर 1,99,900 रुपये तक जाती है। हालांकि अच्छी बात ये है कि पहली सेल में आप फोन को अलग-अलग ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से एप्पल आईफोन 15 को 71900 रुपये में खरीद सकते हैं।