दिल्ली को निगम जल्द देगा पांच नए स्कूल : शैली ओबेरॉय

 

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम की ‘आप’ सरकार पांच ने स्कूल बना रही है। दो माह के भीतर इन स्कूलों का उद्घाटन कर दिया जाएगा। इसके अलावा पांच स्कूलों के लिए नई बिल्डिंग का शिलान्यास दिसंबर तक हो जाएगा। मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने इस संबंध में कहा कि नरेला, बवाना, प्रेम नगर, जनता विहार और विष्णु गार्डन में दो माह के भीतर स्कूल बनकर तैयार हो जाएंगे। इसके अलावा निगम के स्कूलों में चौथी और पांचवीं कक्षा में पढ़ रहे छात्रों के लिए ओलंपियाड का आयोजन किया जाएगा।

दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने अतिरिक्त आयुक्त विकास त्रिपाठी और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर मेयर ने नरेला, बवाना, प्रेम नगर, जनता विहार और विष्णु गार्डन में निगम विद्यालयों के नए बनाए जा रहे भवनों की प्रगति रिपोर्ट मांगी। इनके संबंध में अधिकारियों ने बताया कि इन स्कूलों का लगभग 95 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।

मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि शिक्षा दिल्ली नगर निगम की आप सरकार की प्राथमिकता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शिक्षा मॉडल को दिल्ली नगर निगम में भी लागू किया जा रहा है। नरेला, बवाना, प्रेम नगर, जनता विहार और विष्णु गार्डन में नए स्कूल बनाए जा रहे हैं। दो-तीन माह के भीतर इनका उदघाटन कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा 5 निगम विद्यालयों में नए भवनों का निर्माण किया जाना है। उनके निर्माण संबंधी सभी औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरा किया जा रहा है। इन स्कूल भवनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास दिसंबर तक कर दिया जाएगा। हम दिल्ली की जनता को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उनके घर के निकट उपलब्ध करा सकें।

दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया कि कक्षा चतुर्थ एवं पंचम के लिए ओलंपियाड का आयोजन कराया जाए ताकि निगम विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने का अनुभव मिले। नर्सरी कक्षाओं के सुचारू संचालन एवं छोटे बच्चों के बैठने के लिए 1500 मेज एवं 37000 कुर्सियां खरीदने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

 

निगम विद्यालयों में स्थापित किए जायेंगे मियावाकी उद्यान

 

मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निगम विद्यालयों में मियावकी उद्यान स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में ये उद्यान स्थापित किए जा सकते हैं उनकी सूची जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए। मियावाकी एक जापानी पद्धति है जिसके अंतर्गत थोड़ी थोड़ी दूरी पर पेड़ पौधे लगाए जाते हैं तथा वे सूर्य की रोशनी प्राप्त करने के लिए आपस में प्रतिस्पर्धा करते हैं और बहुत तेजी से बढ़ते हैं। मियावाकी पद्धति के माध्यम से कम समय में ही सघन कैनोपी वाले उद्यान विकसित किए जा सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.