नोएडा। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 21 सितंबर से शुरू होने जा रहे उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों का लोग दीदार कर सकेंगे। इनमें उन वाहनों की जानकारी भी शामिल होगी, जो जल्द लांच होने वाले हैं। वाहनों में इस्तेमाल होने वाली नई तकनीक से भी रूबरू हो सकेंगे।
ट्रेड शो में ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों की खरीद को लेकर जागरूक हों, इसके लिए इन गाड़ियों को प्रदर्शनी में खास स्थान दिया जा रहा। एक बार चार्ज होने पर कई किलोमीटर तक चलने और टिकाऊ बैटरी के दावे वाले वाहन प्रदर्शित होंगे। एआरटीओ प्रशासन डॉ.सियाराम वर्मा ने कहा कि 30 वाहन डीलरों ने प्रदर्शनी के लिए स्थान पंजीकृत करा लिया है। इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर, स्कूटी, बस, ई रिक्शा और अन्य वाहन शामिल हैं। प्रदर्शनी में हिस्सा लेने के लिए करीब डेढ़ माह से वाहनों डीलरों के साथ बैठक की जा रही थी, जिसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में सभी कंपनियों के वाहन शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को परिवहन विभाग की ओर से प्रदर्शनी के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों की बिक्री मे इजाफा हुआ है और आने वाले समय में इसमें अधिक वृद्धि देखी जाएगी।