मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के निवास पर ग्रामीण करेंगे महापंचायत

नई दिल्ली। राजधानी के ग्रामीणों ने विभिन्न मांग पूरी कराने व केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और एमसीडी के कई आदेशों के खिलाफ पालम 360 खाप के बैनर तले आरपार की लड़ाई शुरू कर दी है। पालम 360 खाप के प्रधान चौ. सुरेंद्र सोलंकी ने आज संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ग्रामीणों के मुद्दों को शनिवार 16 सितंबर को मुख्यमंत्री एवं उपराज्यपाल के आवास के बाहर महापंचायत की जाएगी। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण आएगे। उनमें मांगों की सुनवाई नहीं होने पर भारी रोष है।
इस मौके पर चौ. सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि गत तीन सितंबर को पीरा गढ़ी गांव में पालम 360 खाप के बैनर तले महापंचायत का आयोजन किया गया था। इस दौरान ग्रामीणों ने एक स्वर में 15 सितंबर तक मांगे पूरी करने का समय दिया था। साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी दी थी कि इसके बाद वे अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए आरपार की लड़ाई शुरू करेंगे। लिहाजा उनकी मांगों को पूरा करने के लिए सरकारी स्तर पर पहल शुरू नहीं हुई। इस कारण उन्होंने 16 सितंबर को मुख्यमंत्री व उपराज्यपाल के आवास पर महापंचायत करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि वह इस महापंचायत के बाद भी अपनी लड़ाई लड़ना जारी रखेंगे। इस बारे में 16 सितंबर को महापंचायत में ऐलान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांवों से हाउस टैक्स नहीं लिया जाए, संशोधित एवं किसान हितैषी लैंड पूलिंग पॉलिसी, जी .डी.ए. पॉलिसी, लैंड म्यूटेशन (दाखिल-खारिज) शुरू किया जाए, धारा 81 एवं 33 समाप्त किया जाए, धारा 81 के तहत पुराने मुकदमे वापिस लिए जाए, दिल्ली सरकार की ओर सेे ग्रामसभा की जमीन को डीडीए को देना बंद किया जाए, धारा 74/4 और 20 सूत्री के तहत गरीबों को अवंटित भूमि एवं प्लोटों को मालिकाना हक दिया जाए, लाल डोरे का विस्तार किया जाए, ग्रामीणों को भूमि अधिग्रहण करने के मामले में अल्टरनेटिव प्लॉट जल्द से जल्द दिए जाए, गांव वालों को पुश्तैनी सम्पति का मालिकाना हक दिया जाए।प्रेस वार्ता में मौजूद रहने वालो में चौ धारा सिंह प्रधान बवाना 52 ,चौ नरेश प्रधान लाडोसराय 96 ,चौ सुरेश शोकीन प्रधान नांगलोई 9, रोहतास शोकीन प्रधान पिरागढ़ी,राव त्रिभुवन प्रधान सुरेहडा 18 आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.