जामिया नगर के बाटला हाउस में हुई हत्या का मामला सुलझा, नाबालिग गिरफ्तार

नई दिल्ली। साउथ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के जामिया नगर के बाटला हाउस इलाके में वसीम उर्फ अल्ताफ (28) की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को पकड़ा है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वसीम उसके सा‌थ यौन उत्पीड़न कर रहा था। वसीम ने उसका वीडियो भी बना रहा था। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके सा‌थ दो माह से उत्पीड़न कर रहा था। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

डीसीपी राजेश देव ने बताया कि गत 30 अगस्त को दोपहर 2:15 बजे जामिया नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक शख्स अपने किराए के मकान में अचेत अवस्था में पड़ा है। उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को वसीम जख्मी हालत में मिला। जांच में पुलिस को पता चला कि वसीम ट्यूशन पढ़ाता था। आगे पुलिस को पता चला ‌कि जिस कमरे में वसीम का शव मिला। वह अल्ताफ के परिवार किराए पर लिया हुआ था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस को पता चला कि घटना के पीछे इलाके में ही रहने वाले एक नाबालिग का हाथ है। टीम ने गुप्त सूचना के बाद आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वसीम समलैंगिक गतिविधियों में लिप्त था और वह पिछले दो महीने से लगातार उसके साथ यौन शोषण कर रहा था। वसीम ने किशोर का वीडियो बनाया था और उसे वीडियो जारी करने की धमकी दी थी। वारदात वाले दिन वसीम ने फोन कर उसे सुबह करीब 11:30 बजे बुलाया था। किशोर भांप गया था कि उसके साथ गलत काम करेगा। इस वजह से योजना के तहत वह तेज धारदार हथियार लेकर पहुंचा और मौका मिलते ही वसीम का गला रेत दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.