नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के पार्षदों को सदन की बैठक में शामिल होने के लिए मिलने वाले भत्ते में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास किया गया है। इसके तहत उन्हें मिलने वाले भत्ते में करीब 83 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है। सदन की बैठक में भत्ते को 300 रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये प्रति मीटिंग करने का प्रस्ताव पास किया गया है।
दिल्ली नगर निगम की गुरूवार को हुई बैठक में 9 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण पार्षदों को मिलने वाले अलाउंस को 300 रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये प्रति मीटिंग करने का प्रस्ताव पास किया गया। इसके अलावा निगम की 23 सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी,हरदयाल मैनेजमेंट कमेटी के गठन का प्रस्ताव भी पास किया गया है। बैठक में आज 10 एजेंडे पेश किए गए, जिनमें से सर्वसम्मति के साथ 9 एजेंडे पास किए गए हैं। जबकि टोल टैक्स संबंधी एजेंडे को रैफर बैक किया गया है।
मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने बताया कि दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक में आज 10 एजेंडे पेश किए गए, जिनमें से सर्वसम्मति के साथ 9 एजेंडे पास किए गए हैं। जबकि टोल टैक्स संबंधी एजेंडे को रैफर बैक किया गया है।
उन्होंने कहा कि हमने सभी पार्षदों के लिए भी एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किया है। पहले पार्षदों को अलाउंस के तौर पर प्रति मीटिंग 300 रुपये मिलते थे। आर्थिक सहायता नहीं होने से पार्षदों को काफी परेशानी होती है। अब उस 300 रुपये के अलाउंस को बढ़ाकर 25 हजार रुपये प्रति मीटिंग करने का प्रस्ताव पास किया गया है। पार्षदों को अपनी जेब से काफी पैसे खर्च करने पड़ते थे, इसी को देखते हुए आज इस प्रस्ताव को पास किया गया।
उन्होंने आगे कहा कि हरदयाल लाइब्रेरी के कर्मचारी, महीनों से सैलरी के लिए धरने पर बैठे हैं। नगर निगम से हरदयाल लाइब्रेरी को जो ग्रांट दी गई थी, उसका सदुपयोग नहीं हो सका और कर्मचारियों को सैलरी नहीं दी गई। इसी को देखते हुए आज हमने कानूनी और आर्थिक सलाह लेने के बाद हरदयाल लाइब्रेरी मैनेजमेंट कमेटी के प्रस्ताव को पास किया है। मैं हरदयाल लाइब्रेरी के सभी कर्मचारियों को आश्वासन देती हूं कि आपको महीनों से जिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, उसे सुलझा दिया गया है। आपकी सभी पेंडिंग सैलरी आपके खाते में जल्द दे दी जाएगी। इसके लिए एक वेरिफिकेशन कमेटी का गठन किया था, उसी रिपोर्ट के हिसाब से कर्मचारियों को उसकी सैलरी देंगे।
दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक में यह प्रस्ताव हुए पास
1. डोर स्टेप डिलीवरी योजना को लागू करना 2. हरदयाल लाइब्रेरी की मैनेजमेंट कमेटी का गठन 3. पैट्स डॉग्स का रिजस्ट्रेशन 4. गुलाबी बाग में ड्रेन का निर्माण5. डाटा एंट्री ऑपरेटर को एक्सटेंशन देना 6. मेडिकल गैस संबंधी प्रस्ताव7. मलिकपुर आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी की शिफ्टिंग 8. पार्षदों के प्रति बैठक अलाउंस में बढ़ोतरी 9. एक काउंसलर की छुट्टी का प्रस्ताव