ओखला में देश के वर्तमान हालातों पर चर्चा के लिए संगोष्ठी का आयोजन

-समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कनहैया पाल ने अधिवक्तों को संबोधित किया

नई दिल्ली। वरिष्ठ अधिवक्त मुक़ीम अहमद द्वारा दिल्ली के ओखला शाहीन बाग़ में समाजवादी पार्टी अधिवक्त सभा के बैनर तले मुल्क के वर्तमान हालातों पर चर्चा के लिए भारतीय संविधान एवं वर्तमान चुनौतियाँ पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें करीब 200 से अधिक अधिवक्ताओं ने शिरक़त की। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कनहैया पाल उपस्थित थे। संगोष्ठी में अधिवक्तों ने अपनी अपनी बातें रखी।
उपस्थित अधिवक्तों को संबोधित करते हुए समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कनहैया पाल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर  जी जो कि भारत के पहले कानून मंत्री भी थे उन्होंने हमें ये संविधान दिया मैं उनको सबसे पहले श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं और साथ ही समाजवाद के जनक राम मनोहर लोहिया जी जिन्होंने समाजवाद के आंदोलन को आगे बढ़ाया। जिनके पद चिन्हों पर चलकर हिंदुस्तान में अलग राजनीति का बिगुल फूंकने वाले समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह जी को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।   उन्हें आगे कहा कि आज जो अयोजन दिल्ली में किया गया है ये उसी कड़ी को आगे बढ़ाता है और समाजवाद को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा क्योंकि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश के अनुसार  केवल तीन माहिनो में देश के लगभाग 24 प्रदेशों में समाजवादी अधिवक्ता सभा का विस्तार हो चुका है और सभी मेहनत से काम कर रहे हैं जिसमें दिल्ली प्रदेश ने सबसे बड़ा योजना कर सभी प्रदेशों को नई दिशा दिखाने का काम किया है।
संगोष्ठी में संविधान में जिस तरह की छेड़छाड़ हो रही है ,आम नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है व  विशेष वर्ग  के लोगों को निशाना बनाया  जा रहा है,आईपीसी, सीआरपीसी और इंडियन एविडेंस एक्ट के अंदर जो परिवर्तन किये जा रहे हैं,  आदि विशेष मुद्दों पर चर्चा की गई। अधिवक्ता मुकीम अहमद साहब ने अपनी बात रखते हुए कहा की आज जिस प्रकार से नाम और शक्ल देख  कर चलती ट्रेन में  लोगो को एक पुलिस वाला गोली मारता है जिसके ऊपर यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है वही अपराध करता है  और संविधान को बदला जा रहा है इसके लिए अधिवक्ता और समाजवादी लोग ही आगे  आएँगे और देश और संविधान को बचाएंगे क्यों की हम माननीय अम्बेडकर जी  के  संविधान और लोहिया जी  के  विचारधारा से ही देश को बचा  सकते  है उन्होंने आगे कहा कि हम समाजवादी लोग हैं संविधान और देश बचाने के लिए  संघर्ष करते हुए बीजेपी के बेरहम लोगो से देश और संविधान को बचाएंगे और तभी  हम सभी देशवासियों को  हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में समाज वाद के लक्ष्य की प्राप्ति होगी। इस अवसर पर संगम विहार से समाजवादी पार्टी के पूर्व उम्मीदवार विनोद यादव एडवोकेट , सचिन बिधूड़ी एडवोकेट, मोहम्मद नौशाद एडवोकेट, कोटलिया शर्मा एडवोकेट, सुभाष यादव एडवोकेट, इस्माइल अल्वी एडवोकेट, हसीब अहमद एडवोकेट, नाजिम एडवोकेट, राम सरन नागर राष्ट्रीय सचिव समाजवादी अधिवक्ता सभा, नीतीश बैसोया राष्ट्रीय सचिव समाजवादी अधिवक्ता सभा आदि उपस्थित थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.