नई दिल्ली। जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर सभी परियोजनाओं को अगले सात दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सम्मेलन को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने कहा कि अगले सात दिन काफी महत्वपूर्ण हैं। इसमें सम्मेलन को लेकर जारी सभी काम को खत्म किया जाना चाहिए। आयोजन के दौरान नागरिक, विद्युत, बागवानी, चिकित्सा और सुरक्षा की तैयारियों में कोई कमी न रहे। मूर्तियों, कलाकृतियों, फव्वारे को स्थापित करने सहित अन्य सभी प्रकार के काम को पूरा कर उनकी जांच की जाए। जी-20 शिखर सम्मेलन ने दिल्ली को लोगों के लिए स्थायी संपत्ति बनाने का अवसर प्रदान किया है। उपराज्यपाल ने आईटीपीओं में निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था देने को कहा है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा उन्होंने बिजली विभाग और आईटीपीओ के अधिकारियों के बीच आपसी समन्वय बनाने को भी कहा।
उपराज्यपाल को बताया गया कि किसी भी आपात्कालीन चिकित्सा स्थिति के लिए सभी सरकारी अस्पताल पूरी तरह से
तैयार और सुसज्जित हैं। प्रत्येक अस्पताल में तीन टीमों के साथ डॉक्टरों और प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मियों की कुल 80 टीमें हैं। आयोजन के दौरान 70 उन्नत और 60 पूरी तरह से सुसज्जित एंबुलेंस सेवा में लगाई जाएंगी। निजी अस्पतालों को भी खुद को तैयार रखने का निर्देश दिया गया है। सभी टीमों का सत्यापन हो चुका है और मेडिकल किट भी तैयार हैं। शिखर सम्मेलन स्थल और सभी निर्दिष्ट होटलों में जहां गणमान्य व्यक्ति ठहरेंगे, वहां भी एंबुलेंस तैनात की जाएंगी। सभी चिकित्सा कर्मियों को वर्दी में रहने का निर्देश दिया गया है।
दमकल विभाग तैयार
अग्निशमन गाड़ियों को निर्धारित होटलों में तैनात रहने का आदेश दिया गया है। उपराज्यपाल ने प्राथमिकता के आधार पर सभी निर्दिष्ट होटलों का फायर सेफ्टी ऑडिट जल्द से जल्द पूरा करने का भी निर्देश दिया है। इनके साथ ही कुल 66 फायर टेंडर तैयार रखे गए हैं। आईटीपीओ में 5 फायर टेंडर तैनात रहेंगे और कुछ फायर टेंडर स्टेंडबाय पर भी रहेंगे। विभिन्न होटलों के लिए 23 वाहन निर्धारित किए गए हैं। अग्निशमन अधिकारियों को क्षेत्रवार नियुक्त किया जाएगा।
नहीं दिखने चाहिए आवारा कुत्ते
उपराज्यपाल ने स्थानीय निकाय को आदेश दिया है कि आयोजन के दौरान आवारा मवेशियों और आवारा कुत्तों पर लगाम लगाई जा सके। इस कार्य को पुलिस और शहरी निकाय मिलकर अंजाम दे रहे हैं।
लगाए जाएंगे राष्ट्रीय ध्वज
शिखर सम्मेलन से जुड़े मार्गों पर राष्ट्रीय ध्वज और जी-20 का प्रतीक चिन्ह लगाने का काम पहले ही शुरू हो चुका है। इसके लिए 18 स्थानों की पहचान की गई है और इसमें दो और स्थान जोड़े जाने की उम्मीद है, जहां कुछ अंतरराष्ट्रीय निकायों सहित 43 झंडे लगाए जाएंगे।
Perfect Khabar is a Leading Hindi News Paper and web portal,.It's Publish From Delhi