नई दिल्ली। त्रिवेणी कला संगम श्री धरणि आर्ट गैलरी में युवा कलाकार तुषार छावड़ी द्वारा बनाई गई कलाकृतियों का पूर्व महापौर जय प्रकाश ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के डायरेक्टर के. एन श्रीवास्तव के साथ दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
उद्घाटन कार्यक्रम में सभी आयु वर्गों के कलाकारों ने मिलकर तुषार का उत्साह बढ़ाया। वरिष्ठ कलाकार विजेंद्र शर्मा, मोहन सिंह सहित और अन्य कलाकार भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि जय प्रकाश ने कहा कि तुषार का जो विषय है घनत्व पर कार्य करना । इस युवा कलाकार की सोच यह बताती है कि गहराई से सोचना ,गहराई पर कार्य करना और गहराई में जाना। उसकी कला में जो ये रंग है वो सामाजिक जीवन के रंगों को प्रदर्शित है।
हमारा भारत देश अनेकता में एकता को प्रदर्शित कर्ता है ,तुषार के भी अनेक रंग भी एकता के प्रतीक है ।
जय प्रकाश ने कभी कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधान मंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने बोला है कि हम भारत को 2047 में देश को विकशित देश बनाएंगे, उसके लिए में नहीं ,हम की भावना से कार्य करे और देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे।
जय प्रकाश ने कहा कि तुषार छावड़ी जैसे कलाकारों को अपने कला के माध्यम से देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना चाहिए ।