दिल्ली पुलिस ने पूर्वाेत्तर के लोगों से अपना विवरण देने को कहा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी में रह रहे पूर्वाेत्तर राज्यों एवं लद्दाख के लोगों के अलावा दार्जीलिंग के गोरखाओं से अपने बारे में सूचना उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, ताकि बेहतर पुलिस व्यवस्था और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। असम सरकार की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, पूर्वाेत्तर क्षेत्र के लिए विशेष पुलिस इकाई (नई दिल्ली) के संयुक्त पुलिस आयुक्त पीएन ख्रिमे ने कहा कि पूर्वाेत्तर एवं लद्दाख के कई लोग और दार्जीलिंग के गोरखा राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न स्थानों पर रह रहे हैं, लेकिन किसी एजेंसी या संगठन के पास उनके बारे में कोई विशेष डेटा नहीं है। विज्ञप्ति के अनुसार, पूर्वाेत्तर क्षेत्र की विशेष पुलिस इकाई ने बेहतर पुलिस व्यवस्था तथा दिल्ली में रह रहे पूर्वाेत्तर क्षेत्र, लद्दाख के लोगों और दार्जीलिंग के गोरखाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनसे अपने बारे में सूचना देने का अनुरोध किया है। इसमें कहा गया है कि ख्रिमे ने इन लोगों से अपना विवरण देते हुए एक फॉर्म भरने का अनुरोध किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.