नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का व्यापार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों ं मोहम्मद फैजान और यमन को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के साथ चाइनीज मांझे के 300 रोल व चाइनीज मांझा व्यापार में इस्तेमाल की जा रही एक स्कूटी बरामद की गई है। अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए, अपराध शाखा को दिल्ली/एनसीआर में घातक चाइनीज मांझे की बिक्री और आपूर्तिकर्ताओं पर कड़ी नजर रखने का काम सौंपा गया था। टीम को सूचना मिली कि नायलॉन आधारित प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री व खरीद के अवैध कारोबार में शामिल दो व्यक्ति प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बड़ी खेप के साथ बाहरी रिंग रोड, सराय काले खां के पास आएंगे। अगर समय में कार्यवाही की जाये तो आरोपियों को वहाँ से गिरफ्तार किया जा सकता है। जिसके बाद एक टीम का गठन कर पुलिस ने दो आरोपियों को 05 कार्टूनों सहित गिरफ्तार किया गया। इन कार्टूनों की जांच करने पर प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के कुल 300 रोल बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान आरोपी मो. फैजान ने खुलासा किया कि वह मेरठ के सदर बाजार से उक्त कार्टून लाया था और इसे आरोपी यमन को दिया जाना था। उसने आगे खुलासा किया कि उसने 54000 रुपए में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा के कुल 300 रोल खरीदे थे और 1,10,000 रुपए में यमन को बेचने जा रहा था। विशेष पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस सन्दर्भ में प्राथमिकी संख्या 177/2023, धारा 188/291 भारतीय दण्ड संहिता व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, थाना अपराध शाखा में दर्ज की गई है। वहीं, मामले में आगे की जांच जारी है।