नई दिल्ली। दिल्ली के आनंद पर्वत के चेतन बस्ती में पिछले 2 महीने से पानी नहीं आने से नाराज़ इलाके के लोगों ने दिल्ली सरकार और जल बोर्ड के खिलाफ मटका फोड़ प्रदर्शन किया और चक्का जाम किया। प्रदर्शन में पूर्व महापौर जयप्रकाश भी उपस्थित थे उन्होंने इस अवसर पर कहा की दिल्ली में लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है और अगर पानी आ भी रहा है तो काफी गंदा है। सरकार ने अगर इनकी पानी की व्यवस्था नही की तो हम जल बोर्ड का घेराव करेंगे।
स्थानीय लोगों ने कहा कि 2 महीने से पानी की बूंद नसीब नहीं हुई जिसकी वजह से हमें अब काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पानी के लिए लोग हमारा मजाक बना रहे हैं यहां तक कि यहां पर पानी माफिया सक्रिय है ओर पानी बेचा जा रहा है लोगो का कहना है कि पानी की समस्या काफी गंभीर है सबसे ज्यादा परेशानी बुजर्ग महिलाओं को हो रही है।
Perfect Khabar is a Leading Hindi News Paper and web portal,.It's Publish From Delhi