चाइनीज मांझे के अंतरराज्यीय रैकेट का भंडाफोड़

-तीन आरोपी गिरफ्तार, 201 रोल चाइनीज मांझा बरामद

चाइनीज मांझे के अंतरराज्यीय रैकेट का भंडाफोड़
-तीन आरोपी गिरफ्तार, 201 रोल चाइनीज मांझा बरामद
नई दिल्ली। दिल्ली में प्रतिबंध के बावजूद बिक रहे धड़ल्ले से बिक रहे चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एजीएस/अपराध शाखा की टीम ने चाइनीज मांझे के अंतरराज्यीय रैकेट का पर्दाफाश किया। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों रितिक कुमार चौरसिया,  अली हसन  और हर्षवर्धन खत्री को गिरफ्तार करते हुए चाइनीज मांझे के 201 रोल बरामद किए हैं। पुलिस का दावा है कि इस गिरफ्तारी के साथ ही प्रतिबंधित चीनी मांझा की ऑनलाइन बिक्री के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि हाल की कई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के मद्देनजर, जिसमें प्रतिबंधित चीनी मांझे के उपयोग के कारण लोगों, जानवरों और पक्षियों ने अपनी जान गंवा दी थी, अपराध शाखा को दिल्ली एनसीआर में चीनी मांझे की बिक्री और डीलरों पर कड़ी नजर रखने का काम सौंपा गया था।
उन्होंने बताया कि प्रधान सिपाही अमित कुमार को दिल्ली के मदनपुर खादर क्षेत्र में प्रतिबंधित चीनी मांझे की अवैध बिक्री/खरीद के बारे में सूचना मिली थी। इस गैंग के सदस्यों को पकडऩे के लि एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सूचना के आधार पर दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में जाल बिछाया गया और रितिक चौरसिया को पकड़ लिया गया। शुरुआत में, उसने टीम को धोखा देने की कोशिश की, हालांकि उसकी दुकान की तलाशी के दौरान प्रतिबंधित चीनी मांझे के 16 रोल बरामद किए गए। आरोपी रितिक चौरसिया की निशानदेही पर एक अन्य आरोपी हर्षवर्धन खत्री को फरीदाबाद, हरियाणा से पकड़ा गया। उसके कब्जे से प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के 69 रोल बरामद किए गए। वह प्रतिबंधित चाइनीज मांझे को ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन मोड के माध्यम से बेच रहा था। इसके बाद आरोपी हर्षवर्धन खत्री की निशानदेही पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई और अली हसन को पकड़ा गया। हरियाणा के फरीदाबाद स्थित जवाहर कॉलोनी के वार्ड नंबर-5 से प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के 116 रोल बरामद किए गए। सभी आरोपी व्यक्ति आसानी से पैसा कमाने के लालच में इस अवैध कारोबार में लगे हुए थे। विशेष पुलिस आयुक्त ने बताया कि मामले में आगे की कार्यवाही जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.