नई दिल्ली। रियल एस्टेट डेवलपर जेएमडी ग्रुप ने
एमजी रोड पर अपने प्रीमियम मॉल में से एक एम्पायर स्क्वायर में बच्चों का फैशन शो का आयोजन किया । जेएमडी ग्रुप ने एम्पायर स्क्वायर मॉल, एमजीरोड, गुड़गांव में किड्स फैशन शो की मेज़बानी करने के लिए दिल्ली किड्स फैशन वीक और वॉव प्रोपेर्टी इवेंट्स के साथ साझेदारी की है। इस आयोजन का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं और ट्रेंडी फैशन का जश्न मनाना है ताकि एक ऐसा माहौल पैदा किया जा सके जो पूरे दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दे। किड्स फैशन शो में 452 बच्चों ने रैम्प वॉक किया। मान्या पाठक- टीवी अभिनेत्री- कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए रेड कार्पेट पर चलकर रैम्प वॉक की शुरुआत की।
इस मौके पर जूरी पैनल, आकांक्षा सिंह, सुचेना बेरा, गुलफशा कुरेशी, सबर्ब लाइफस्टाइल पत्रिका के प्रधान संपादक- विनीता जेरथ, सुरभि-लेखिका एवं लाइफ कोच उपस्थित थे। शो में स्टार किड्स कृषिव जिंदल, हरनूर और कोहाव ने कई व्यावसायिक विज्ञापनों और बॉलीवुड परियोजनाओं को बढ़ावा दिया। जेएमडी इवेंट के 3 विजेताओं की घोषणा की गई जिसमें विजेता मुकुल गंभीर, अनु शर्मा, पारुल गुप्ता रहें। शो का संचालन हनिका अरोड़ा ने किया।