एयरलाइंस में नौकरी देने का झांसा देकर युवती से ठगे छह लाख

नई दिल्ली। शाहदरा जिले के गीता कालोनी इलाके में एयरलाइंस में नौकरी देने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक युवती से छह लाख रुपये ठग लिये। रुपये लेने के बाद आरोपित पीड़िता से उसकी अश्लील फोटो मांगने लगे। आरोपितों का कहना था कि नौकरी के लिए मेडिकल क्लीयर करने में उसकी एक बिना कपड़ों की तस्वीर चाहिए होगी। पीड़िता ने फोटो देने से मना किया तो आरोपित लगातार कॉल्स और मैसेज कर उसे परेशान कर रहे हैं। परेशान होकर पीड़िता ने पिता को सारी बात बताई। अब पिता की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। शाहदरा जिला साइबर थाना पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता परिवार के साथ शास्त्री नगर, गीता कालोनी इलाके में रहती है। इसके परिवार में माता-पिता व अन्य सदस्य हैं। पीड़िता ने नौकरी के लिए अपना बायोडाटा एक वेबसाइट पर डाला हुआ था। 20 नवंबर 2022 को पीड़िता का वेबसाइट से एक मैसेज मिला। आरोपी ने खुद को एक नामी एयरलाइंस का एचआर अधिकारी बताया। आरोपित ने उसे अच्छी नौकरी देने का वादा किया। इसके बाद पीड़िता से चयन फीस, रजिस्ट्रेशन, नियुक्ति पत्र, बॉन्ड पेपर्स, यूनिफॉर्म और लैपटॉप के नाम पर छह लाख रुपये ले लिये। सारी पेमेंट अलग-अलग यूपीआई आईडी से की गई। इसके बाद भी आरोपित रुपयों की डिमांड करने लगे। पीड़िता को नौकरी नहीं दी गई। इसके बाद आरोपितों ने पीड़िता से कहा कि मेडिकल के लिए उनको पीड़िता की एक बिना कपड़ों की तस्वीर चाहिए।पीड़िता ने आरोपितों को तस्वीर देने से साफ मना कर दिया। इसके उसने आरोपितों से अपने रुपये वापस मांगे, लेकिन आरोपित उससे तस्वीर देने पर जोर देने लगे। पीड़िता ने सारी बात अपने परिवार को बताई। इसके बाद भी आरोपित कॉल और मैसेज कर पीड़िता को परेशान करते रहे। युवती के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। छानबीन के बाद बुधवार को शाहदरा जिला साइबर थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपितों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.