नई दिल्ली। दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने दिल्ली सरकार का पानी ज्यादा होने की आशंका के बीच दिल्ली के सभी स्कूलों को दो दिन बंद करने के फरमान की निन्दा करती है इसका विरोध किया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. सी. जैन ने एक बयान में कहा है कि दिल्ली सरकार ने ज्यादा बरसात, गर्मी, ठंडी और अन्य परिस्थितियों में सबसे पहले स्कूल बंद कर देती हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। उन्होंने कहा कि बच्चे इस समय पढाई के मामले में घर से ज्यादा स्कूल में सुरक्षित महसूस करते हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का अपने अधिकार से अलग इस प्रकार का फरमान निकालना गैर कानूनी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ परामर्श निकाल सकते हैं और पब्लिक स्कूलों को यह सलाह दे सकते हैं। दिल्ली में इस समय बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है और पूरे दिल्ली में हर जगह पानी भरा हुआ नहीं है। जिन इलाकों में पानी भरा हुआ है और स्कूल में पानी लगा हुआ है वहां दिल्ली सरकार के स्कूलों में ऐसा आदेश निकाल सकते हैं इसलिए अगर प्राइवेट स्कूलों को और पब्लिक स्कूलों पर दिल्ली सरकार इस तरह के आदेश जारी करती हैं,तो यह कहीं से भी उचित नहीं है और नियम के विरुद्ध है। पूरे दिल्ली में बाढ़ जैसा प्रभावित बताकर स्कूल को बंद करने का मतलब है कि दिल्ली सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना चाहती हैं।
दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन इस प्रकार के फैसले की घोर निंदा करती है।

Perfect Khabar is a Leading Hindi News Paper and web portal,.It's Publish From Delhi