फर्जी इनकम टैक्स अफसर बनकर लगाई लाखों की चपत

नोएडा। शातिर जालसाज ने खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताकर एक व्यक्ति से 10 लाख 49 हजार 400 रूपये अलग-अलग खातों में जमा करा लिए। जलसाजों ने पीड़ित को बताया कि उसके तीन पासपोर्ट, चार सिम कार्ड चार, एटीएम कार्ड व अन्य अवैध सामग्री कनाडा में पकड़ी गई हैं। ठगे जाने का एहसास होने पर पीड़ित ने थाना सेक्टर-20 में मुकदमा दर्ज कराया है।

सेक्टर-28 अरुण विहार निवासी पुनीत ननगिया ने दर्ज रिपोट में बताया कि गत दिनों एक अनजान नंबर से उसके पास कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताते हुए कहा कि उसके तीन पासपोर्ट, 4 सिम कार्ड, एटीएम कार्ड व अन्य सामग्री कनाडा में पकड़ी गई है। फोन करने वाले ने उनके खिलाफ कार्रवाही का भय दिखाकर पेनल्टी के रूप में पैसे जमा करने को कहा। आरोपी ने पुनीत से 10 लाख 49 हजार 400 रूपये आरटीजीएस व एनईएफटी के माध्यम से खातों में जमा करा लिए। पुनीत का कहना है कि जब उसने जांच पड़ताल की तो पता चला कि उसके साथ ठगी की घटना हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.