नई दिल्ली। एम्स में रेडियोधर्मी रिसाव की अफवाह से हड़कंप मंच गया। सुबह करीब 11 बजे कुछ लोगों ने कहा कि अस्पताल में रेडियोधर्मी रिसाव हो गया है जिस कारण थेरेपी के लिए आए बच्चों को परेशानी हो गई है। इस सूचना के बाद प्रशासन ने एम्स में जांच की। जांच के बाद पता चला कि ओपीडी परिसर में अचानक बिजली आपूर्ति बाधित होने के बाद समस्या हुई। इस समस्या को कुछ देर बाद दूर कर लिया गया। ![]()

वहीं इस घटना के बादे में एम्स की मुख्य प्रवक्ता डॉ. प्रो.रीमा दादा ने बताया कि एम्स में रेडियोधर्मी रिसाव के बारे में कुछ लोगों से सवाल किए। इन सवालों की जांच करने पर एम्स के रेडियोएक्टिव सेफ्टी ऑफिसर डॉ. अनिल कुमार पांडे ने पुष्टि की है कि एम्स में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। हालांकि पता चला कि ओपीडी में एनडीएमसी की तरफ से बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। जिसे कुछ देर बाद ठीक कर लिया गया। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद बिजली की समस्या को दूर कर सभी मरीजों का प्रबंधन कर लिया गया है। इस बिजली की आपूर्ति बंद होने से अस्पताल में रोगी सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है। वहीं मरीजों ने बताया कि बिजली बंद होने के बाद अचानक कुछ लोग चिल्लाने लगे, जिससे कुछ लोग डर गए थे। हालांकि घटना क्या हुई किसी को कुछ पता नहीं चला। बता दें कि एम्स में रोजाना दस हजार से अधिक मरीज ओपीडी में उपचार करवाने आजे हैं।