नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय डीयू के दूरस्थ एवं सतत शिक्षा विभाग डीडीसीई स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग एसओएल कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग सीओएल ने शैक्षणिक वर्ष 2023.24 के लिए अपने स्नातकोत्तर पीजी प्रोग्रामों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दें कि डीडीसीई,एसओएल,सीओएल द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे स्नातकोत्तर प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए किसी सीयूईटी की आवश्यकता नहीं है। एसओएल के कार्यवाहक प्रिंसिपल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक उम्मीदवार एसओएल द्वारा प्रस्तुत विभिन्न प्रकार के स्नातकोत्तर प्रोग्रामों के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होने बताया कि मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मास्टर ऑफ आट्र्स-हिंदी, मास्टर ऑफ आट्र्स-इतिहास, मास्टर ऑफ आट्र्स-राजनीति विज्ञान, मास्टर ऑफ आट्र्स-संस्कृत और मास्टर ऑफ कॉमर्स एमण्कॉम के लिए रजिस्ट्रेशन एक जुलाई से खुल चुके हैं। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 अगस्त तक है।