नई दिल्ली । सीलमपुर इलाके में मंगलवार रात एक बुजुर्ग संदिग्ध हालत में गहरे नाले में गिर गए। राहगीरों ने उनको बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह पानी में डूब गए। मामले की सूचना पुलिस के अलावा दमकल विभाग को दी गई। सूचना के बाद बोट क्लब के गोताखोरों को भी मौके पर बुला लिया गया। दमकल की दो गाड़ियों व चार गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग का शव नाले से निकाला। मृतक 60 वर्षीय सलीम के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग सलीम अपने परिवार के साथ गली नंबर-3/5, चौहान बांगर, सीलमपुर में रहता था।परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे और तीन बेटी शामिल हैं। सलीम का एरिया में ही बुक बाइंडिंग का काम था। मंगलवार शाम को किसी काम से जाने की बात कर बुजुर्ग घर से निकले थे। ब्रह्मपुरी पुलिया के पास पहुंचे, जहां अचानक लड़खड़ाकर वह नाले में गिर गए। राहगीरों ने गमछे की मदद से उनको बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह डूब गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की दो गाड़ियां वहां पहुंच गई। इस बीच सभी राहगीर और प्रत्यक्षदर्शी वहां से चले गए। काफी तलाश करने के बाद भी बुजुर्ग का पता नहीं चला तो बाद में बोट क्लब को खबर दी गई। बोट क्लब इंचार्ज हरीश कुमार चार गोताखोरों के साथ वहां पहुंचे। बाद में शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया कि हादसे के समय बुजुर्ग सलीम नशे में थे। पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है।
Perfect Khabar is a Leading Hindi News Paper and web portal,.It's Publish From Delhi