जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की टाइम्स एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में सुधार

नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के इस साल टाइम्स एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 32 स्थान ऊपर चढऩे के साथ विश्वविद्यालय की कुलपति नजमा अख्तर ने शुक्रवार को कहा कि उनके संस्थान के प्रयासों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। साथ ही, उन्होंने इसकीरैंकिंग   बेहतर करने के लिए कार्य जारी रखने का संकल्प लिया। विश्वविद्यालय, लंदन से जारी की गई टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2023 में अपनी स्थिति बेहतर करते हुए पिछले साल के 160वें स्थान से 128वें स्थान पर पहुंच गया है। टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 13 प्रदर्शन संकेतकों एवं मानदंडों पर 31 देशों के 669 विश्वविद्यालयों के प्रदर्शनों का आकलन किया गया है। विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन उनके सभी मूल मिशन-शिक्षण, शोध, ज्ञान स्थानांतरण और अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण-के आधार पर किया गया है, ताकि सर्वाधिक व्यापक एवं संतुलित तुलना मुहैया की जा सके। अख्तर ने एक बयान में कहा कि यह पूरे जामिया समुदाय के लिए बड़े गर्व का विषय है क्योंकि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और अन्य हितधारकों की कड़ी मेहनत को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रयासों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है और मुझे उम्मीद है कि विश्वविद्यालय आने वाले वर्षों में अपना प्रदर्शन बेहतर करने की कोशिशें जारी रखेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.