तिहाड़ जेल में मोबाइल को लेकर भिड़े 20 कैदी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के हरि नगर स्थित तिहाड़ जेल में प्रशासन द्वारा आए दिन छापा मारकर मोबाइल, सिम और दूसरे प्रतिबंधित सामान बरामद किए जा रहे हैं। इसी को लेकर बीती रात तिहाड़ जेल नंबर 8/9 के अंदर कैदियों ने बवाल किया। एक साथ 20 कैदी आपस में मिलकर खुद को घायल करके जेलकर्मियों पर दबाव बनाने की कोशिश की। उनमें से 4 कैदियों को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में रेफर कर दिया गया, बाकी का इलाज जेल हॉस्पिटल में किया गया।

इस मामले की पुष्टि करते हुए जेल प्रवक्ता अरविंद ने बताया कि 21 जून शाम 5:20 से 5:50 के बीच एक कीपैड मोबाइल और एक सेल्फमेड बना हुआ सुआ बरामद किया गया था। जिस जगह से ये दोनों से बरामद किया गया, वहीं सीसीटीवी कंट्रोल रूम से नोटिस किया गया तो मौके से चार्जर और सिम भी बरामद किया गया। इसी बीच दूसरे कैदियों की भी गतिविधि संदिग्ध लगी और उसी छानबीन में जेलकर्मियों को पता चला कि दूसरे कैदी के पास भी मोबाइल है।

 

उस कैदी को कंट्रोल रूम से जब बैरक तक लाया गया और मोबाइल बरामद करने की कोशिश की गई तो दूसरे कैदियों ने इसका विरोध किया। लगभग 20 कैदी इकट्ठा होकर जेलकर्मियों को डराने के लिए खुद को घायल करने लगे। ऐसा करने के पीछे कैदियों की कोशिश थी कि जो एक मोबाइल बचा हुआ है, वह बरामद ना हो सके। उसी दौरान मौका देखकर एक कैदी ने उसी छुपाए गए मोबाइल से अपने फैमिली मेंबर को कॉल कर दी और फिर उस फैमिली मेंबर ने पीसीआर कंट्रोल रूम को कॉल करके बताया कि जेलकर्मियों द्वारा जेल के अंदर कैदियों की पिटाई की जा रही है।

जेल ऑफिसर के अनुसार तुरन्त जेल के अंदर बने कंट्रोल रूम से और जेलकर्मियों को बुलाया गया और वहां पर सिचुएशन को कंट्रोल किया गया। जो 20 कैदियों ने खुद को घायल किया था, उन्हें जेल के अस्पताल में ले जाया गया। जहां से 4 को हरीनगर के दीनदयाल हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। उसके बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से रात 10:30 बजे एक मोबाइल बरामद किया गया, जिससे एक कैदी ने फैमिली मेंबर को कॉल की थी। इस मामले की लिखित शिकायत हरिनगर थाना पुलिस को की गई है। दिल्ली प्रिजनर रूल के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.