शरद पवार ने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष

-एनसीपी के 25वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के 25वें स्थापना दिवस पर दिल्ली स्थित पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में शनिवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष शरद पवार समेत पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार , छगन भुजबल समेत पार्टी का वरिष्ठ नेत्रत्व मौजूद रहा। एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा ने सभी वरिष्ठ नेताओं का कार्यक्रम में स्वागत किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में एनवाईसी के युवा नेताओं की अहम भागीदारी रही। सांगठनिक कार्यक्रम में सबने मिलकर आने वाले आम चुनावों में पार्टी को और मजबूत करने पर गहन चर्चा करते हुए और आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। स्थापना दिवस पर शरद पवार ने जमकर बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र की सत्ता में बैठे लोग समाज के गरीब, महिला, किसान एवं युवाओं के समस्या को हल करने के बदले उनके बीच सांप्रदायिक दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं। कई राज्यों में लगातार हारने से बीजेपी डरी एवं बौखलाई हुई है, हिमाचल, पंजाब, दिल्ली कर्नाटक सहित कई राज्यों में बीजेपी की हार बताती है कि लोग मोदी एवं बीजेपी से छुटकारा पाना चाह रहे हैं, ऐसे में लोगों की भावना को देखते हुए एवं किसान, महिला, युवा एवं गरीबों को भाजपा सरकार के गलत नीति एवं दहशत से मुक्ति दिलाने के लिए  सभी विपक्षी दलों को एक साथ आकर संगठित होकर आगामी चुनाव में भाजपा को हराना होगा। इसके लिए हम सभी 23 जून को पटना में महा बैठक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2024 में बीजेपी का हारना तय है। कार्यक्रम में शरद पवार ने बड़ा सांगठनिक ऐलान करते हुए सुप्रिया सुले को और प्रफुल्ल पटेल को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का ऐलान किया। दोनों अनुभवी नेता पवार के मार्गदर्शन में संगठन को और मजबूत करेंगे। इसके अलावा शरद पवार ने आज विभिन्न राज्यों के चुनाव प्रभारी की भी घोषणा की। धीरज शर्मा ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे पार्टी को और मजबूती मिलेगी और हम बेहतर तैयारी के साथ चुनावी मैदान में जायेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.