नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम की गुरूवार को हुई सदन की बैठक में शार्ट नोटिस पर चर्चा के दौरान जाकिर नगर से निगम पाषर्द और सदन में नेता कांग्रेस दल नाजिया दानिश ने आप विधायक पर इलाके की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने सदन में कहा कि ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने अपने ट्ववीटर अकाउंट पर अपना बयान साझा किया है जिसमें वह कह रहे हैं कि बटला हाउस से जाकिर नगर की सडक जो कि दिल्ली नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आती है वह बनवा रहे हैं।
मैं यह जानना चाहती हूं की इस सडक को बनवाने के लिए एमसीडी से एनओसी लेना अनिर्वाय है। क्या उन्हें यह एनओसी दी गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक अपने अंतर्गत आने वाली सडकों पर तो काम नहीं कर रहे हैं बल्कि दिल्ली नगर निगम के कार्यों में हस्तक्षेप कर रहे हैं। उन्होंने पूरे इलाके की सडकें खुदवादी दी हैं जिसके कारण इलाके के लोगों को खासी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। उनके अतर्गत आने वाली सड़कों पर बडे—बडे गड्डे बन गए हैं जिसके कारण मरीजों से लेकर आम आदमी परेशान है। साथ ही उन्होंने निगम विधायल जाकिर नगर के टॉयलेट की समस्या भी उठाई। उन्होंने कहा कि दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशि बडे—बडे दावे करती हैं की दिल्ली के स्कूलों की स्थिति सुधर गई है लेकिन जाकिर नगर निगम विद्यालय की हालत बद से बदत्तर हो गई है।