कालिंदी कुंज इलाके में स्क्रैप डीलर पर ताबड़तोड़ फायरिंग

- अपने मामा के साथ मिलकर स्क्रैप डीलर का काम करते हैं पीड़ित

 

नई दिल्ली। कालिंदी कुंज इलाके में स्क्रैप डीलर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद बदमाश फरार हो गए। वारदात में स्क्रैप डीलर के घुटने और पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए। पीड़ित की पहचान मदनपुर खादर जेजे कालोनी के बब्लू के रूप में हुई है। मौके पर पहुंचे पीसीआर स्टाफ ने पीड़ित स्क्रैप डीलर को अस्पताल में भर्ती कराया जिसके बाद पीड़ित को एम्स ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए ले जाया गया। पुलिस को मौके से पीड़ित की मोटरसाइकिल और कारतूस के खोखे मिले हैं। पुलिस सभी जरूरी सुराग को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।

दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि कालिंदी कुंज थाने में कालिंदी जैतपुर रोड पर ईको पार्क के पास फायरिंग की सूचना मिली। वहां से पीसीआर स्टाफ ने पीड़ित व्यक्ति को एम्स ट्रामा सेंटर पहुंचा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को मौके पर एक मोटरसाइकिल और कारतूस के कुछ खोखे बरामद हुए। इसके बाद पुलिस टीम पीड़ित का बयान लेने के लिए अस्पताल पहुंची। अस्पताल में पूछताछ के दौरान पता चला कि रात करीब आठ बजे मदनपुर खादर से एनटीपीसी ईको पार्क होते हुए मोलड़बंद की ओर जाने के दौरान पीड़ित बब्लू पर दो बाइकसवार बदमाशों ने फायरिंग की है और उनके बाएं घुटने पर गोली लगी है।
पूछताछ के दौरान पीड़ित ने पुलिस को बताया वह मामा के साथ मिलकर स्क्रैप डीलर का काम करते हैं। वारदात वाले दिन वह रात 08.40 बजे वह ईको पार्क के पास पहुंचे थे तभी उन्हें पटाखों के धमाकों जैसी आवाज आयी। उन्हें लगा कि शायद उनकी बाइक का टायर फट गया है लेकिन जब उन्होंने पीछे घूमकर अपनी बाइक का टायर देखने की कोशिश की तो उन्हें अपनी बायीं ओर से दो बाइकसवार आते दिखाई दिए। इससे पहले कि पीड़ित कुछ समझ पाते कि तभी आरोपितों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें उनके घुटने और पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर वहीं बाइक समेत गिर पड़े। फायरिंग के दौरान एक गोली पीड़ित की बाइक के फ्यूल टैंक में भी जाकर लगी। इसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। हालांकि पीड़ित आरोपितों की शक्ल और बाइक का पंजीकरण संख्या नहीं देख सके। पुलिस ने मौके का मुआयना कर सभी जरूरी सुराग को कब्जे में ले लिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.