सरकार को सभी स्कूलों में नेत्र जांच शिविर लगाना चाहिए : डॉ. संजीव अरोड़ा

+केपीएस गिल की पुण्यतिथि पर छात्रों को बांटे चश्मे

नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व पुलिस कमिश्नर स्वर्गीय श्री केपीएस गिल की पुण्यतिथि पर आज केपीएस गिल फाउंडेशन द्वारा जनकपुरी स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय के छात्रों को नि:शुल्क चश्मे बांटे गए। फाउंडेशन द्वारा सैकड़ों बच्चों की आंखों की जांच की गई, उसके बाद जरूरतमंद छात्रों को नि:शुल्क चश्मे एवं आई ड्रॉप्स बांटे गए। फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ संजीव अरोड़ा ने बताया कि जरूरत इस बात की है कि सरकार द्वारा प्रत्येक स्कूल में नेत्र जांच शिविर आयोजित करना चाहिए क्योंकि कई छात्रों को पता ही नहीं चल पाता कि उनकी आंखें कमजोर हो रही हैं जिससे उनको पढ़ाई करने में भी दिक्कत आती है और सिर में दर्द भी रहता है।
डॉ अरोड़ा ने कहा केपीएस गिल के जीवन से हमें यह सीख लेनी चाहिए कि सदैव जरूरतमंद लोगों की मदद करें देश हित में कार्य करें।
इस अवसर पर डॉ. अरोड़ा ने बच्चों को केपीएस गिल की बहादुरी के किस्से सुनाए कि किस तरह गिल साहब ने अस्सी के दशक में पंजाब को आतंकवाद से मुक्त किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे केपीएस गिल की तरह सच्चा देशभक्त बनें और उनके कदमों पर चलते हुए राष्ट्रसेवा में अपना योगदान दें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.