रेल यात्रियों को मिलेंगी विभिन्न हेल्पलाइन सेवाएं
-नुरे भारत नेटवर्क ने मोबाइल ऐप-पीपोनेट की शुरूआत की
नई दिल्ली। भारतीय रेल में प्रतिदिन 2.3 करोड़ यात्री सफर करते हैं और 15 लाख से ज्यादा यात्री प्रतिदिन 6109 स्टेशनों पर रेलटेल द्वारा प्रदान किए जा रहे वाईफाई नेटवर्क पर लॉग इन करते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए एफआईएसएसटी और येलो इंक के बीच एक संयुक्त उपक्रम, नुरे भारत नेटवर्क ने मोबाइल ऐप-पीपोनेट की शुरूआत की है। रेलवे मंत्रालय के अंतर्गत एक मिनी रत्न पीएसयू, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने कंसोर्टियम के साथ साझेदारी की है, जिसका नेतृत्व 3आई इन्फोटेक द्वारा किया जा रहा है, ताकि भारतीय रेलवे के नेटवर्क में इसके सार्वजनिक वाईफाई से कमाई सुनिश्चित हो सके। पीपोनेट ऐप यूजर्स को इंटीग्रेटेड सेवाएं, जैसे ई-टिकट, यात्रा और ठहरने के लिए आरक्षण, पोर्टर की बुकिंग, गाना, इन्फोटेनमेंट, एडुटेनमेंट, ओटीटी चैनल और विभिन्न हेल्पलाइन सेवाएं प्रदान करेगा। इस शुरुआत के बारे में नुरे भारत नेटवर्क चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर सैक्स कृष्णा ने कहा कि नुरे भारत नेटवर्क के लॉन्च के साथ हम देश की भलाई का बड़ा लक्ष्य पूरा करना चाहते हैं। वाईफाई की पहुंच सुरक्षित रहेगी, इसलिए हम भारतीय आबादी को स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा एवं अन्य सेवाएं भी प्रदान कर सकेंगे। हम खासकर टियर 3 और 4 शहरों में जनसमूह तक इंटरनेट पहुंचाकर लोगों को सशक्त बनाना और उनके लिए बड़ी संभावनाओं के द्वार खोलना चाहते हैं। इंटरनेट के साथ सैकड़ों संभावनाएं आती हैं, और हमारा उद्देश्य उन सभी को सुरक्षित और सोची-समझी विधि का उदाहरण प्रस्तुत करना है, जो वर्तमान में गतिशील रहने के दौरान तेज गति का इंटरनेट प्राप्त नहीं कर पाते हैं। वहीं, रेलटेल के चेयरमैन संजय कुमार ने कहा कि हमें पीपोनेट का लॉन्च करने की बहुत खुशी है, और हम पूरे भारत को इस अपार क्षमता के मंच पर लाने के लिए उत्साहित हैं।