उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में व्यक्ति की हत्या

-आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस टीम भेजी गई फिरोजाबाद

नई दिल्ली। पूर्वाेत्तर दिल्ली के वेलकम इलाके में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी एक 40 वर्षीय व्यक्ति के सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला किए जाने के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस उपायुक्त (पूर्वाेत्तर) जॉय तिर्की ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात 12 बजकर 48 मिनट पर पूर्वी बाबरपुर की प्रेम गली में एक शव मिलने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने दीप कमल नाम के एक व्यक्ति का शव बरामद किया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया। अधिकारी के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में पता चला कि कमल का दिनेश वर्मा, पवन और हिमांशु से झगड़ा हुआ था। सभी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फिरोजबाद के निवासी थे और पूर्वी बाबरपुर में किराए के मकान में रहते थे। पुलिस ने बताया कि सिर पर कथित रूप से भारी वस्तु से हमला किए जाने के बाद कमल गिर गया और आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस को संदेह है कि उन लोगों ने शराब पीने के बाद आपस में झगड़ा किया था। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस की एक टीम फिरोजाबाद भेजी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.