जामिया ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम किया घोषित

नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने शनिवार को विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की 12वीं कक्षा की नियमित बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया। जेएमआई ने एक बयान में कहा कि तीनों संकाय में शामिल कुल छात्रों में से 48.51 प्रतिशत लड़के और 51.49 प्रतिशत लड़कियां थीं। विज्ञान संकाय में सानिया परवीन ने 94.4 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, आतिशान अली ने 93.2 फीसदी अंक लेकर दूसरा और अदीब अली ने 93 फीसदी अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया।  बयान के मुताबिक, कला संकाय में अक्सा अकदाश ने 95.8 फीसदी अंकों के साथ पहली रैंक हासिल की है। वहंीं, फिजा बानो ने 95.6 फीसद अंक हासिल कर दूसरा और हनीफा फिरदौस ने 95 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इसके मुताबिक, वाणिज्य संकाय में मोहम्मद अरमान, साफिया नूर और रिदा खान ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। मोहम्मद अरमान ने 93.4 प्रतिशत, साफिया नूर ने 90.6 प्रतिशत और रिदा खान ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Leave A Reply

Your email address will not be published.