नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम की मंगलवार को हुई बैठक में हुए हंगामें को लेकर नेता कांग्रेस दल नाज़िया दानिश ने आप और भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आप और भाजपा जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा से भाग रही हैं। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद थी कि आज सदन में जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। बिना चर्चा के ही कई प्रस्तावों को पास कर दिया गया। नाज़िया दानिश ने आप और भाजपा पाषर्दों पर निशाना सादते हुआ कहा की विरोध का भी एक तरीका होता है। विरोध भी मर्यादित भाषा में होना चाहिए लेकिन आज सदन में देखा गया कि किस तरह आप और भाजपा पाषर्दों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए। उन्होंने कहा कि हमारे पाषर्दों को अपने अपने क्षेत्रों की सफाई से संबंधित समस्याएं उठानी थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
गौरतलब है कि मंगलवार को हुई दिल्ली नगर निगम की सदन की बैठक में एक बार फिर हंगामा देखने को मिला यहां आप और भाजपा पाषर्दों के हंगामे के चलते सदन में बिना चर्चा के कई प्रस्ताव पास कर दिए गए।